January 24, 2025

खाकी हुई शर्मसार : बंगाल की दो लड़कियों के साथ किया गैंगरेप, हेड कांस्टेबल समेत तीन गिरफ्तार

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के रेवाड़ी में बंगाल की दो लड़कियों के साथ रेप का मामला सामने आया है। रेवाड़ी के मॉडल टाऊन थाना में तैनात हेड कांस्टेबल, होमगार्ड और एक अन्य के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसपी राजेश कुमार ने आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला
दरअसल, स्पा सेंटर में काम करने वाली बंगाल की दो लड़कियों ने मॉडल टाउन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल, होमगार्ड और एक अन्य पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत के बाद केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इन लड़कियों को पुलिस घर से सरकारी गाड़ी में उठाकर ले गई और तीन आरोपियों ने इनसे दुष्कर्म किया। मामले में होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा है। बताया गया है कि पुलिस इस मामले को दबाना चाहती थी लेकिन पता चलते ही महकमे में हड़कंप मच गया।

दोनों लड़कियां रेवाड़ी के एक स्पा सेंटर में काम करती हैं और कमरा किराये पर लेकर रहती हैं। आरोप है कि गुरुवार रात पुलिस की गाड़ी में रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल, होमगार्ड जितेंद्र और धर्मेंद्र नाम का एक व्यक्ति लड़कियों के कमरे पर पहुंचे और उन्हें अपने साथ बैठाकर ले गए। रास्ते में तीनों ने लड़कियों को एक दोस्त की प्राइवेट गाड़ी में शिफ्ट किया और शहर के ही एक होटल में ले गए। वहां तीनों ने दोनों लड़कियों से दुष्कर्म किया।