January 24, 2025

अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते तो इन बातों का रखें ध्यान

Faridabad/Alive News: क्रेडिट कार्ड लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। आजकल हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है। यहां तक कि छात्रों के लिए अलग से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। अगर, क्रेडिट कार्ड का उचित और स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो यह बडे़ काम की चीज है। अगर, इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल करेंगे तो आप हमेशा कर्ज के बोझ तले दबे रहेंगे। क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करना कल होने वाली कमाई को आज खर्च करने जैसा है। आज के समय में लोगों को क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना काफी पसंद आ गया है। देश में यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट ज्यादा हो रही है। इस साल लगभग 10 करोड़ लोगों के पास क्रेडिट कार्ड की सुविधा पहुंच गई है। देश में जिस तरह क्रेडिट कार्ड की पेमेंट बढ़ रही है ठीक उसी तरह लोगों को उसका सही इस्तेमाल का ज्ञान होना बेहद जरूरी है।

आइयें जानते है कि अपने कार्ड का सही इस्तेमाल कैसे करें
न्यूनतम भुगतान के ऑप्शन से बचें
आपको हमेशा इस बात का ध्यान देना चाहिए क्रेडिट कार्ड के द्वारा खर्च किए गए पैसों क पूरा भुगतान करें। अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते हैं तो आपको ब्याज के साथ बिल का भुगतान करना पड़ सकता है। कई क्रेडिट कार्ड कंपनी ग्राहक से 40 फीसदी का एनुअल रेट के हिसाब से ब्याज लेते हैं।

देर से पेमेंट ना करें
आपको क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भरना चाहिए। अगर आप समय से बिल का भुगतान करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर भी काफी सही रहता है। अगर क्रेडिट स्कोर 100 अंक के नीचे पहुंच जाता है तो उसे खराब माना जाता है।

खर्च को कम रखें
आपको हमेशा कोशिश करना चाहिए कि आप क्रेडिट कार्ड से ज्यादा भुगतान ना करें। आपको क्रेडिट कार्ड के लिमिट से 30 फीसदी तक ही खर्च करना चाहिए। अगर आप समय से बिल भर सकते हैं तब ही आपको ज्यादा खर्च कर सकते हैं।

नियम व शर्तों को ध्यान से पढे़
आप जब भी क्रेडिट कार्ड लें तो आपको उसका नियम व शर्तों के बारे में पूरा पढ़ लेना चाहिए। कई बार हम नियम व शर्तों को नहीं पढ़ते जो बाद में हमें महंगा साबित होता है।

कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रखें
आपको कभी भी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। आपको अनजान व्यक्ति से कभी भी पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहिए। इसके अलावा आपको हमेशा कार्ड को सही जगह पर रखना चाहिए। अगर आप कार्ड को कहीं भूल जाते हैं तो ये आपको परेशानी में डाल सकता है।

स्टेटमेंट पर नजर रखें
आपको क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इस स्टेटमेंट के जरिये आप जान सकते हैं कि आपको कितनी पेमेंट करनी है। इसके अलावा अगर कोई ट्रांजैक्शन आपने नहीं की है तो आप उसके बारे में तुरंत बैंक को सूचना दें।