January 24, 2025

कोरोना के मद्देनजर कावंड मेला स्थगित

Palwal/Alive News: वैश्विक महामारी कोविड़-19 के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य द्वारा इस वर्ष कावंड मेले के आयोजन को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 का प्रसार बना हुआ है तथा कोविड-19 की तृतीय लहर भी संभावित है।

बड़ी संख्या में कावंडिय़ों के कांवड़ मेले में प्रतिभाग किए जाने से कावंडिय़ों के मध्य 6 फुट की दूरी सुनिश्चित किया जाना संभव नहीं हो पाएगा, जिस कारण कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की संभावना बढ़ सकती है। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में धार्मिक नगरी हरिद्वार में कावंड़ मेले का आयोजन किया जाता है। कावंड़ मेले का विशेष धार्मिक महत्व है।

कावंड़ मेले में प्रत्येक वर्ष करोड़ों कावंडिय़ों द्वारा प्रतिभाग कर गंगा जल भरा जाता है। कोविड-19 के दृष्टिïगत वर्ष 2020 में कावंड मेले पर रोक लगाई गई थी। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड़-19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत संक्रमण के संभावित प्रसार को फैलने से रोकने के लिए उत्तराखंड राज्य द्वारा इस वर्ष कावंड मेले के आयोजन को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।