January 24, 2025

लोगों को डराने के लिए मेरठ से लाया कट्टा, अब शिकंजे में

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने हथियारबंद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पारिवारिक झगड़े में बुजुर्गों पर अपना दबदबा बनाने के लिए आरोपी अजय बात-बात पर कट्टा लहरा देता था।

पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को डबुआ थानाक्षेत्र से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा और रोंद बरामद की है। पूछताछ पर आरोपी अजय ने बताया कि देसी कट्टा व जिन्दा रौंद को मेरठ रेलवे स्टेशन से किसी अनजान व्यक्ति से पांच हजार रुपये में खरीद कर लाया था।

आरोपी कट्टा दिखाकर विरोधी को भयभीत और स्वयं को सुरक्षित महसूस करवाता था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय को कारावास पहुंचा दिया।