December 24, 2024

मानव संस्कार स्कूल में ‘कारगिल विजय दिवस एवं तीज उत्सव’ की धूम

Faridabad/Alive News : मानव संस्कार स्कूल में कारगिल विजय दिवस एवं तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित इस शहीदी दिवस एवं तीजोत्सव कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर योगेश शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ कारगिल विजय के शहीदों को नमन करके किया गया। इस मौके पर योगेश शर्मा ने मातृभूमि पर प्राण न्यौछावर करने वाले देशभक्तों को नमन किया व तीज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हरियाणा की प्राचीन परंपरा को निभाते हुए नन्हें-मुन्ने बच्चों को झुला झुलाया।

इस दौरान शहीदों को याद करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सावन गीत रिमझिम पड़े फुहार, सखी रे सावन आया पर सब झूम उठे। योगेश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे फौजी भाईयों की बदोलत ही हम चैन की सांस ले रहे है, इसलिए हमें उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएं दी।