January 23, 2025

कराटे चैम्पियन प्रवीन को कई संस्थाओं व स्कूलों ने किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : गुजरात के बडौदा में हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अंडर-12 वर्ष में प्रवीन ने जीता गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया। प्रवीन का फिटनेस एण्ड मार्शल आर्ट एसोसिएशन व सीनियर सिटिजन वैलफेयर एसोसिएशन ने डबुआ कालोनी लेजर वैली पार्क में कल जोरदार स्वागत करते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

एसोसिएशन के पदाधिकारी राकेश खटाना, डॉ.सी.वी.नागर, रालौडा ने प्रवीन को पुरस्कार देकर आर्शीवाद दिया। इसके साथ-साथ आज नेशनल सी.सै.स्कूल ब्रांच सैन पब्लिक स्कूल में प्रिंसीपल सुरजीत कौर, इन्चार्ज कुसुम शर्मा ने पांचवी कक्षा में पढऩे वाले प्रवीन का पुरस्कार देकर सम्मान किया।

फिटनेस एण्ड मार्शल आर्ट के महासचिव व स्कूल के पीटीआई नासिर हुसैन ने बताया पांचवी कक्षा में पढऩे वाला प्रवीन ने अंडर-12 आयु वर्ग में लगातार 7 फाईट जीतकर शानदार प्रदर्शन दिया। प्रवीन के प्रदर्शन को देखकर गुजरात के खेल मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी ने अपने पास बुलाकर उसके साथ फोटो खिंचवाई और बधाई दी।