फरीदाबाद : गरीबों को कपड़े देने के लिये फरीदाबाद में कपड़ा बैंक की स्थपना हुई जिसकी अध्यक्ष रेनू राजन भाटिया को बनाया गया। दशहरा ग्राऊडं एन आई टी फरीदाबाद में कपड़ा बैंक ने गरीबों को कपड़े बांटे। भाटिया ने बताया कि कपड़ा बैंक का उद्वेश्य लोगों से घर-घर जाकर पुराने कपड़े इकठा करना है और फिर गरीबों को कपड़े बांटे जाते हैं। उन्होने बताया कि समाज में कुछ एैसे लोग भी हैं जिन्होने गरीबों के लिये नये कपड़े भी दान में दिये हैं ।
उन्होने बताया कि मैने सबसे पहले गरीब बच्चों को बडिय़ा-बडिय़ा रैस्टृोरेन्टस में खाने खिलाने की शुरूआत अपने समाजिक जीवन की शुरूआत करी और इससे प्ररेणा लेकर मेरे मन में गरीबों को जो सर्दी गर्मी में बिना कपड़ों के पड़े रहते हैं और हमारे घरों में बहुत पुराने कपड़े पड़े रहते हैं तो क्यों न एैसे कपड़े इकठे करके गरीबों को बांटे जायें बस सही सोच लेकर मैने कपड़ा बैंक की स्थपना की और लोगों से पुराने कपड़े कपड़ा बैंक में देने की अपील की लेकिन मुझको तब हैरानी और खुशी हुई कि इसके लिये लोगों ने इतने कपड़ देकर सहयोग किया कि हम कई हफतों तक गरीबों को कपड़े बांट सकते हैं ।