January 23, 2025

कंगना ने दी स्वरा को बधाई

स्वरा भास्कर ने कल यानि 16 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड और समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद संग शादी के बाद तस्वीरें साझा की हैं। बता दें कि स्वरा भास्कर ने फहद संग बीते 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन शादी की तस्वीरें उन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं। स्वरा ने लाखों-करोड़ों का खर्चा छोड़ काफी सादे तरीके से शादी की है।

शादी के बाद अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिल रही है, वहीं कई लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं। स्वरा की शादी के बाद सबसे पहला रिएक्शन कंगना रणौत का आया है। कंगना सोशल मीडिया पर अपलोड पिक़ पर कमेंट कर बोलती है”कि आप दोनों खुश रहिये शादी तो वस फोरमलीटी होती है” इस तरह से कंगना बधाई देते हुए पोस्ट को लाइक करती है। शुक्रवार को स्वरा ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं।

इस दौरान वह लाल रंग की साड़ी पहने थीं। उन्होंने हाथों में मेहंदी रचाई थी और ज्वैलरी के नाम पर गले में हल्का सा सेट, मांगटीका और हाथों में कुछ चूड़ियां पहन रखी थीं। स्वरा का सिंपल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।