December 28, 2024

कंचन लखानी को मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया गया

Faridabad, 9 March:– अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रे फॉर इंडिया द्वारा कान्सटीटयुशन क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में एक भव्य समारोह द्वारा आयोजित देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिष्टित महिला समाजसेवीओं को उनके उत्कृष्ट समाजसेवा कार्य हेतु मदर टेरेसा गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ba66ff13-23c8-4905-b652-91826c7172f5
फरीदाबाद शहर से समाजसेवी संस्था मिशन जागृति की कंचन लखानी को उनकी समाज के प्रति उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मदर टेरेसा गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। आवार्ड पाने के बाद कंचन ने संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हार्दिक बदाई दी। कंचन एक बहादुर बेटी के नाम से जाती जाती हैं । कई साल पहले एक सड़क दुर्घटना में उनके पैर और एक हाँथ बर्बाद हो गया था लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी । कंचन अब भी गरीब बच्चों को फ़्री में ट्यूशन पढ़ाती हैं । प्रे फॉर इंडिया के चैयरमेन प्रमुख समाजसेवी अशोक जोर्ज ने अपने स्वागत भाषण में कहा हम सबको मिलकर समाज में जागरूकता लानी होगी और महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाना होगा तभी देश के विकाश की गति ओर तेज होगी।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक प्रवेश मलिक, कल्पना राजपूत, मुकुन्द शर्मा आदि मौजूद थे । समारोह का सम्मापन प्रे फॉर इंडिया की महिला अध्यक्ष श्रीमती रोजी पंडित के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

a08e9c8b-0c8c-4ae2-b572-08253e844a49