December 26, 2024

A.P. स्कूल में कबड्डी व बेडमिंटल प्रतियोगिताओं का आयोजन

Faridabad/Alive News : सेक्टर-23 संजय कालोनी स्थित ए.पी. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में कबड्डी और बेडमिंटन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के चेयरमैन जे.पी.अग्रवाल ने किया। डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने बताया कि कबड्डी और बेडमिंटन में शानदार प्रतियोगिताएं हुई।

09-jan-photo-2

जिसमें कबड्डी में वशिष्ठ विद्या सदन व जी.एम.पी. कॉन्वेंट स्कूल को हराते हुए ए.पी.स्कूल की दोनों टीमें विजयी हुई। बेडमिंटन में अंडर-14 लडक़ों में से ए.पी. स्कूल की टीम प्रथम व शिव पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। अंडर 14 लड़कियों ने ए.पी. स्कूल व शिव पब्लिक स्कूल में 11 जनवरी को फाईनल मैच होगा। बेडमिंटन में अंडर 17 लड़कियों में ए.पी. स्कूल फाईनल में पहुंची।

अमन अग्रवाल ने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए और अपने देश और शहर का नाम रोशन करना चाहिए। प्रतियोगिता में संगीता नेगी प्रिंसिपल, अनुराधा गुप्ता वाइस प्रिंसिपल, डीपी गिरीश शर्मा, पीटीआई जितेश नागर आदि उपस्थित थे।