January 23, 2025

उद्घाटन के मात्र छह माह बाद हल्की बारिश में टपकने लगी एनआईटी बस अड्डे की नई इमारत, पढ़िए

Faridabad/Alive News: तिकोना पार्क स्थित एनआईटी बस अड्डे की नई इमारत का हल्की बारिश में टपकना इमारत की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बस अड्डे का उद्घाटन किए मात्र छह माह हुए है और हाईटेक बस स्टैंड की इमारत हल्की बारिश में टपकने लगी है। इमारत का निर्माण पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत करोड़ों की लागत से करीब 4 एकड़ भूमि पर हुआ है।

शुक्रवार की सुबह हल्की बारिश के दौरान हाईटेक बस अड्डे की छत अचानक टपकने लगी। यह देखकर रोडवेज के कर्मचारियों के साथ-साथ बस अड्डे में आने वाले यात्री हैरान दिखाई दिए। यात्रियों ने इमारत के निर्माण को लेकर सरकार और परिवहन विभाग पर सवाल उठाए। उधर, बस अड्डा इंचार्ज का कहना है कि अभी ऊपर सीढ़िया बननी बाकी है और ऊपर निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए लेटर की दरार से पानी आ रहा है। यह बारिश का पानी नही है, क्योंकि इमारत पांच मंजिल है।

गौरतलब रहे कि, 28 अक्टूबर 2022 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने नए बस अड्डे का उद्घाटन किया था। बस अड्डे की सौगात की खुशी पूरे जिले में देखी गई थी। लेकिन अब बस अड्डे की दीवारें झड़ने के साथ ही बिल्डिंग के हालातों को देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश के पानी से यह बिल्डिंग भी जल्द ही जर्जर हो जाएगी। यह समस्या इमारत में एक जगह की नहीं है, बल्कि कई स्थानों पर छत टपक रही है। इसके अलावा अंदरुनी हिस्से का लेवल भी ठीक नहीं है और निर्माण में बरती गई अनियमितता सामने आ रही है।

दरअसल, इस बस अड्डे का निर्माण पीपीपी के तहत करोड़ो की लागत से करीब 4 एकड़ भूमि में किया गया है। बस अड्डे में पांच मंजिला इमारत बनाई गई। इसके ग्राउंड फ्लोर पर 1384 स्क्वॉयर मीटर क्षेत्र में 9 बूथो पर 18 बसें एक साथ खड़ी करने की व्यवस्था की गई है। यहां पर दो बेसमेंट बनाए गए है। दोनों बेसमेंट का उपयोग शहर के लोगों की पार्किंग के लिए किया जा रहा है। जिसमें करीब 900 गाड़ियों के खड़े होने की व्यवस्था है।

क्या कहना है इंचार्ज का
बस अड्डे की छतों में कोई दरार नहीं है। ऊपर अभी सीढ़ियां बनाने का काम चल रहा है। सीढ़ियों के निर्माण कार्य को लेकर छत में दरार आ गई होगी। अभी ऊपर टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है। जल्द ही सब कुछ सही करा दिया जाएगा।
-रणबीर, बस अड्डा इंचार्ज-एनआईटी।