Faridabad/Alive News : पुलिस कैडेट प्रभारी इंस्पेक्टर सविता की अगुवाई में फरीदाबाद के गांव जुनहेड़ा स्थित सरकारी स्कूल पहुंचकर छात्र छात्राओं को बाल अपराध शोषण और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उनके साथ ट्रैफिक ताऊ विरेंद्र तथा दुर्गा शक्ति की टीम मौजूद रही। वहीं स्कूल की तरफ से प्रिंसिपल नंदकिशोर तथा शिक्षक सुशील, राजकुमार, राजीव, जवाहरलाल ऋतुराज व सुरेश, शिक्षिका मोनिका, नीलम तथा पूनम भी मौजूद रही।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पेक्टर सविता की टीम छात्राओं को लगातार जागरूक करने में लगी हुई है और वह प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर जाकर छात्रों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करने की कोशिश कर रही है ताकि इस देश की नौजवान पीढ़ी को समाज में घटित होने वाले अपराधों के बारे में समय पर जागरुकता और शिक्षा के माध्यम से एक बेहतरीन समाज का निर्माण हो सके। इसी क्रम में आज पुलिस की विभिन्न टीमें छात्रों को जागरूक करने के लिए जुनहेड़ा गांव में स्थित राजकीय स्कूल में पहुंची जहां उन्होंने बच्चों के विरुद्ध घटित होने वाले लगभग सभी अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए सरकार द्वारा इनके निषेध के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में जानकारी दी।