January 23, 2025

जेआरसी और ब्रिगेड सदस्यों को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : सराय ख्वाजा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में विश्व थैलेसीमिया दिवस और विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राओं को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया।

जेआरसी और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्व थैलेसीमिया दिवस और विश्व रेड क्रॉस दिवस पर भाषण, निबंध, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग आदि के माध्यम से थैलीसेमिक बच्चों और व्यक्तियों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य मनचंदा ने थैलेसीमिया, रेड क्रॉस दिवस और रक्त दान पर सुंदर पोस्टर बनाने के लिए बारहवीं-जी की छात्रा नेहा को प्रथम, बारहवीं-ए की श्यामा कुमारी को द्वितीय तथा दसवीं की छात्रा प्रियंजलि को तृतीय घोषित कर सम्मानित किया। छात्रा दीपिका, रोशनी, निक्की, छात्र सुनील, शुभम तथा चुनमुन को भी सुंदर पोस्टर बनाकर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों प्रज्ञा, सरिता, गीता, सुशीला, ललित भारद्वाज, राजकुमार, श्रीपाल, रविंद्र, बीरबल, विजयपाल, धर्मपाल सहित सभी ने छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया।