October 31, 2024

सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों को नहीं होगी एलएलबी डिग्री की जरुरत

सुप्रीम कोर्ट कवर करने के लिए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने पत्रकारो को दिया तोहफा

Faridabad/Alive News : सुप्रीम कोर्ट कवर करने के लिए अब पत्रकारों को एलएलबी की डीग्री लेने की जरूरत नही पड़ेगी। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ जाते-जाते पत्रकारों को बड़ा तोहफा दिया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट की खबरों को कवर करने वाले पत्रकारों को छूट दी है। छूट यह कि अब सुप्रीम कोर्ट की खबरों को कवर करने वाले पत्रकारों को एलएलबी की डिग्री की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डायनेस्टी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया जागरूकन

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों को मान्यता प्राप्त संवाददाता बनने के लिए कानून की डिग्री की जरूरत क्यों थी? बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेआई ने कहा कि हम दो काम कर रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के लिए मान्यता प्राप्त संवाददाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए एक फाइल पर हस्ताक्षर किया है। उन्हें नहीं पता था कि किस कारण से ये शर्त थी कि आपके पास अनिवार्य रूप से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। हमने इसमें छूट दी है।