November 16, 2024

DAV कॉलेज में जर्नलिज्म के छात्रों ने सीखे ऐंकर बनने के गुर

Faridabad/Alive News : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.सतीश आहूजा के कुशल नेतृत्व में ‘बी.ए.जे.एम.सी.’ और ‘हिन्दी विभाग’ द्वारा आयोजित मीडिया वीक के पांचवें दिन मनुराज ऐंकर ‘साधना प्राइम न्यूज’ एवं सुखवीर कौर ऐंकर ‘ई.टी.वी.’ ने शिरकत की।

मनुराज ने ऐंकर कैसे बनें व आज के समय में ऐंकर के सामने क्या चुनौतियां हैं। इस विषय में छात्रों को जानकारी दी वहीं दूसरी ओर सुखवीर ने कहा ऐंकर का काम जितना सरल दिखाई देता है उतना ही अधिक वो चुनौतियों से भरा हैं।

ऐंकर बनने के लिए भाषा पर पकड़ होना ओर विषय का ज्ञान होना जरुरी है। ‘डीन ईमा’ प्रो. मुकेश बंसल, कोडीनेटर बी.टी.टी.एम. ने जीवन एक रंग मंच है और इस मंच की बारीकियों से छात्रों को अवगत कराया यानि जीवन को सफल और सार्धक बनाने के गुर बताए।