January 10, 2025

ज्वाइंट कमिश्रर ने हटाया अवैध निर्माण

Faridabad/Alive News : नगर निगम की करोडों रुपए की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वाइंट कमिश्रर बल्लभगढ़ ने अवैध कब्जों को हटाया। समयपुर रोड पर राजीव कालोनी में बंसी स्कूल के सामने भू माफियाओं ने असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर नगर निगम की मुख्य सडक़ पर खाली पड़ी करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध रुप से मार्किट बनाने की नीयत से कब्जा कर लिया।

रोष व्याप्त करते हुए स्थानीय लोगों ने ज्वाइंट कमिश्रर अमरदीप जैन को शिकायत करते हुए बताया था कि राजीव कालोनी के ही लेखराम उर्फ लेखी पुत्र सोदान व अनिल कुमार पुत्र अमर ङ्क्षसह ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया और इन लोगों ने सरकारी रास्ते पर भी अवैध रुप से कमरा बनाकर किराए पर दे रखा है।

ज्वाइंट कमिश्रर ने स ती से अमल करते हुए मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को हटाया और कहा कि रास्ते में बने कमरे को भी हटाया जाएगा और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ स त कार्रवाई की जाएगी। कालोनी वासियों ने ज्वाइंट कमिश्रर के कार्य की सराहना की।