Chandigarh/Alive News: हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने साडे 3 माह पहले मुख्यमंत्री से 2059 टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों को ऑनलाइन ऑफर लेटर टू दिला दिया लेकिन, आज तक इनकी नियुक्ति नहीं मिली है। चयनित अभ्यर्थी रोजगार निगमों, शिक्षा विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हो गए हैं।
बड़ी बात यह है कि चयन होने के बाद अब निजी स्कूलों में भी वह नौकरी छोड़ चुके है। प्रदेश के स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए टीजीटी और पीजीटी दोनों पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। 30 नवंबर को मुख्यमंत्री ने दिए थे इनको तो विभाग में नियुक्ति हो गई।
2 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने फिर से 2069 अध्यापकों को जॉब लेटर भेजे अभ्यार्थी नियुक्त के लिए अपनी रजामंदी भी दे चुके हैं लेकिन इनको नियुक्ति नहीं मिल रही है। सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता दुबे का कहना है कि सरकार केवल दावे कर रही है तीन महा से नियुक्ति नहीं मिलना, गंभीर विषय है।