January 23, 2025

जेएनयू के नए नियम: विश्वविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन और हिंसा करना छात्रों को पड़ सकता है भारी

New Delhi/Alive News: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने परिसर में धरना-प्रदर्शन और हिंसा को लेकर नियमों में बदलाव किया हैं। नए नियमों के तहत परिसर में धरना देने पर छात्रों को 20,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है जबकि हिंसा का सहारा लेने पर प्रवेश रद्द या 30,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार जेएनयू के छात्रों के अनुशासन और उचित आचरण के नियम 10 पन्नों में जारी किए गए हैं। इनमें विभिन्न प्रकार के कृत्यों जैसे विरोध और जालसाजी के लिए दंड और प्रॉक्टोरियल जांच और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है। दस्तावेज के अनुसार नियम 3 फरवरी को लागू हुए। यह तब आया जब विश्वविद्यालय में बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर कई विरोध प्रदर्शन हुए।