November 17, 2024

जेएनयू ने महामारी के मद्देनजर छात्रों को दिए ये दिशा निर्देश

New Delhi/Alive News: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की तरफ से महामारी से बचाव के लिए छात्रों को मूल स्थान जाने की सलाह देते हुए परिपत्र जारी किया गया है। परिपत्र मे कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

परिपत्र में यह भी लिखा है कि यदि हॉस्टल स्टाफ, वाॅर्डन व उनके परिवार के सदस्य या कोई छात्र को होम आइसोलेशन या क्वारंटाइन के दौरान पॉजिटिव पाया जाता है, तो उन्हें हॉस्टल प्रशासन को सूचित करना होगा। साथ ही प्रर्याप्त दस्तावेज भी जमा करना होगा।

 कोरोना संक्रमित पाए गए विद्यार्थी या कोरोना के समान लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति की आवाजाही पूरी तरह से निषिद्ध है और उन्हें कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का निर्देश दिया जाता है। इसके साथ ही सामूहिक सभा, हॉस्टल परिसर में मण्डली और स्टेडियम में घूमना, दौड़ना व टहलना वर्जित है। एक हॉस्टल से दूसरे हॉस्टल में जाने की भी मनाही है।

छात्रावास की मैस में अत्यधिक सावधानी बरती जानी चाहिए। स्वास्थ्य हम सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसलिए दिशा-निर्देशों के अनुसार न्यूनतम छह फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखना और छात्रावास परिसर में फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। अगर कोई बगैर मास्क, परिसर में घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्रावास निवासियों को छात्रावास परिसर या सकेंद्र से बाहर तब तक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक यह अति आवश्यक न हो।