November 17, 2024

जेजेपी कार्यकर्त्ताओं के हौसले बुलंद, मजबूती से लड़ेगे लोकसभा चुनाव

Dadri/Alive News: जेजेपी पार्टी के कार्यकर्त्ता लोकसभा चुनाव के लिए पूर्णता तैयार है। पार्टी कार्यकर्त्ताओं के हौसले पूर्ण बुलंद है और आने वाले लोकसभा चुनाव में संगठन पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा। यह बात जेजेपी पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त दादरी जिले के प्रभारी जितेंद्र शर्मा धारेडू ने कही। जेजेपी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं की एक आवश्यक बैठक आज विधायक नैना सिंह चौटाला के कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यकर्त्ता बैठक में जिला प्रभारी जितेंद्र शर्मा व जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष द्वारका ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने को आज से ही आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए और जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी की नीतियों से आमजन तक अवगत करवाना चाहिए। पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि दादरी जिला डाॅ. अजय सिंह चौटाला की कर्म भूमि है। इसलिए सभी कार्यकर्त्ताओं संगठित होकर पार्टी प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए धरातल पर मेहनत करेंगे। कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव मंदोला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्त्ताओं को मिलकर पिछले साढ़े 4 साल के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा जनहित में किए गए कार्यों का प्रचार गांव-गांव तक करना चाहिए।

इस अवसर पर राजेश फौगाट, रामफल कादमा, राकेश कलकल, प्रभुराम गोदारा, भूपेंद्र बौंद, रविंद्र चरखी, धर्मराज फौगाट, मनफूल शर्मा, रामनिवास मिर्च, प्यारेलाल लांबा, ऋषिपाल उमरवास, भूपेंद्र सनवाल, शकुन्तला सांगवान, ममता बिलावल, रमेश वर्मा, प्रेम मंदौला, संदीप पैंतावास, धर्मबीर कारी, धनसिंह कारी, जयभगवान उमरवास, राजेंद्र सैनी, लीलाराम आदमपुर, कुलविंद्र राणा, रमन दूधवा, हरपाल हंसावास, महावीर छिल्लर, रामकुमार कादमा, लीलाराम डोहकी, कर्ण सिंह मांढी, विनोद मौड़ी, धूप सिंह नौरंगाबास, बलवान भांडवा, पवन सांवड, बलराज लांबा, धर्मेंद्र झींझर इत्यादी उपस्थित थें।