December 23, 2024

दिल्ली निवास पर जेजेपी के नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

New Delhi /Alive। News:दिल्ली निवास पर ओमसिंह खोखरी (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, JJP), राजपाल राठी (प्रदेश सचिव, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, JJP) आदि ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था व्यक्त कर कांग्रेस का दामन थामा।

इस दौरान बलवान सिंह (जिला उपाध्यक्ष, जुलाना, JJP), करण सिंह (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उचाना, JJP), पालेराम (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, JJP), प्रताप सिंह (जिला उपाध्यक्ष, उचाना, JJP), जगबीर (सचिव), उम्मेद सिंह, सतबीर लाठर ( हलका अध्यक्ष, जींद ), जिला सचिव राय सिंह, जिला खजांची धर्मवीर मलिक, नरवाना हलका अध्यक्ष महावीर लोन, जुलाना हलका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिला सचिव रामकुमार नैन, उप-प्रधान धीरा सिंह बूरा, सचिन शमशेर सिंह बूरा, वरिष्ठ नेता धर्मपाल बूरा, जिला सचिव अजमेर सिंह समेत जेजेपी के लगभग 50 नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।

शामिल हुए सभी साथियों का कांग्रेस परिवार में स्वागत है और आप सभी को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा।इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान जी मौजूद रहे।