December 28, 2024

मुख्य कार्यकर्ताओं से जेजेपी नेताओं का मंथन जारी, 5 जुलाई से फील्ड में उतरेगी पार्टी

Faridabad/Alive News: जननायक जनता पार्टी इस शुक्रवार से जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कर रही है जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ जिला स्तर की राजनीतिक चर्चा करेंगे। इन कार्यक्रमों में संगठन पुनर्निर्माण और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा और रणनीति बनाई जाएगी। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीते सप्ताह में सभी जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ शुरूआती चर्चा की है और उनके फीडबैक के हिसाब से जिला स्तरीय कार्यक्रम तय किए हैं।

जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि जेजेपी पांच जुलाई को पानीपत और यमुनानगर, छह जुलाई को पंचकुला और अंबाला, सात जुलाई को भिवानी और रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। इसी तरह आठ जुलाई को गुरूग्राम व फरीदाबाद और नौ जुलाई को झज्जर व हिसार में जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे। इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।