November 23, 2024

जेजेपी ने मेडिकल सेल में 25 पदाधिकारी किए नियुक्त

Chandigarh/Alive News : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, मेडिकल सेल के प्रभारी डॉ. नरेश शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिवाच व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 25 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की। पार्टी द्वारा चिकित्सा प्रकोष्ठ में जींद निवासी डॉ. सरोज पूनिया को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, रोहतक निवासी डॉ. रमेश नांदल को प्रदेश प्रधान महासचिव और जींद निवासी डॉ. प्रदीप नैन को प्रदेश संगठन सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जेजेपी द्वारा मेडिकल सेल में सभी 22 जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां करते हुए अंबाला जिले में डॉ. पंकज कौशिक, भिवानी में डॉ. जयबीर सिंह, दादरी में डॉ. सुरेंद्र डाला, फरीदाबाद में डॉ. एसपी सिंह, फतेहाबाद में डॉ. राजकुमार खटकड़, गुरुग्राम में डॉ. सोरभ, हिसार में डॉ. राजेश रेढू, झज्जर में डॉ. नरेश दलाल, जींद में डॉ. रणबीर राठी और कैथल में डॉ. सुभाषचंद्र मित्तल को जिला प्रधान बनाया गया है। इसी तरह करनाल में डॉ. ज्ञान आहूजा, कुरुक्षेत्र में डॉ. ईश्वर सिंह, महेंद्रगढ़ में डॉ. मनीष शर्मा, नूंह में डॉ. जाकिर, पलवल में डॉ. विजय, पानीपत में डॉ. प्रवीन कादियान, पंचकुला में डॉ. रचित दुग्गल, रेवाड़ी में डॉ. भागीरथ, रोहतक में डॉ. सुशील गोयत, सिरसा में डॉ. अशोक पारिक, सोनीपत में डॉ. भगत सिंह और यमुनानगर में डॉ. भूपेंद्र देशवाल मेडिकल सेल के जिलाध्यक्ष होंगे।