January 24, 2025

रेवाड़ी में जीवड़ा-गुडाना का टोल प्लाजा होगा बंद : डिप्टी सीएम

Faridabad/Alive News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र के जीवड़ा-गुडाना (हैली मंडी-पल्हावास) रोड पर लगाए गए टोल प्लाजा को एक मार्च से बंद कर दिया जाएगा और सुबाना-कोसली-नाह-कनीना रोड पर लगाए गए टोल के लिए समीक्षा करवा कर निर्णय लिया जाएगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल में एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि हरियाणा में राज्य राजमार्गों, प्रमुख जिला मार्गों और अन्य जिला मार्गों पर स्थित वाणिज्य टोल प्लाजा की संख्या बारह है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राज्य राजमार्ग सात, प्रमुख जिला मार्ग तीन व अन्य जिला मार्ग दो हैं। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गांव गुज्जरवास में राज्य राजमार्ग पर तथा गांव चौकी नंबर एक में जिला राजमार्ग पर कमर्शियल टोल प्लाजा स्थापित किए गए हैं।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने आगे बताया कि टीपी-53 रेवाड़ी जिले में किमी 69.00 पर ग्राम गुज्जरवास के पास सुबाना कोसली नाहर कनीना रोड (राज्य राजमार्ग-22) पर है। वर्तमान में, इस टोल प्लाजा से सरकार को सालाना लगभग 141.00 लाख रूपये का औसत राजस्व प्राप्त हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि टीपी-54 रेवाड़ी जिले में किमी 9.500 पर जीवड़ा-गुडाना रोड (हैली मंडी – पल्हावास रोड पर है। वर्तमान में इस टोल प्लाजा से सरकार को सालाना लगभग 40.00 लाख रुपये का औसत राजस्व प्राप्त हो रहा है।

सोहना और तावड़ू में लघु सचिवालयों के निर्माण के लिए वास्तुशिल्प नक्शे वास्तुशिल्प विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इन कार्यों के लिए प्रशासकीय अनुमोदन प्राप्त करने के लिए लागत अनुमान तैयार किए जा रहे हैं क्योंकि प्रशासकीय अनुमोदन अभी लिया जाना है इसलिए इस समय कोई समय सीमा नहीं दी जा सकती।

अटेली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अटेली को उपमंडल बनाने का प्रस्ताव है। चूंकि यह मामला अभी भी विचाराधीन है, इसलिए इस सम्बन्ध में कोई समय-सीमा बताना संभव नहीं है।