December 27, 2024

जीवन ज्योति स्कूल में धूमधाम से मनाया ‘मदर्स डे’

Faridabad/Alive News : कपड़ा कॉलोनी एयरफोर्स रोड़ स्थित जीवन ज्योति स्कूल में ‘मदर्स डे’ धूमधाम से मनाया। इस अवसर स्कूली बच्चों में मां विषय पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के चेयरमैन सतीश नागर और प्रिंसीपल कुंती की अध्यक्षता में किया गया। कही कोई अपने मन की भावनाओं को ड्राइंग शीट पर उकेरता दिखा, तो वहीं कुछ बच्चों ने अपनी-अपनी मां के लिए अपने हाथों से लिखा मैसेज कार्ड भी बनाए।

स्कूल के बालवाडिय़ों में कविता उच्चारण प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों ने कवितांए सुनाकर उसबका मनमोह लिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल कुंती ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मां जीवन का एक अमूल्य उपहार हैं।

मां के जीवन अधूरा हैं। वों लोग बहुत खुश नसीब होते है, जिनके पास मां होती हैं। क्योंकि मां एक परिवार की शान और मान होती है। इस मौके पर स्कूली स्टाफ भी मौजूद रहा।