November 6, 2024

जीवा स्कूल के छात्रों ने हिन्दी पखवाड़े में भाग लिया

Faridabad/Alive News: सैक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों ने हिन्दी पखवाड़े में भाग लिया। पहली सितंबर से 14 सितंबर तक देश में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन होता है। देश के सभी शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों में हिन्दी भाषा के सम्मान में कई प्रकार से हिन्दी के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। हिन्दी भाषा को देश की राष्ट्रभाषा का सम्मान प्राप्त है और राष्ट्रभाषा का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।

जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों ने राष्ट्रभाषा के प्रति सम्मान की भावना को दर्शाते हुए विद्यालय में हिन्दी पखवाड़े के अवसर पर हिन्दी साहित्य की विभिन्न विधाओं से युक्त कई विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्रों ने हिन्दी में ही अपनी प्रस्तुति दी और हिन्दी भाषा पर अपनी दक्षता को दर्शाया। कक्षा तीसरी से लेकर नौवीं कक्षा तक के छात्रों ने विशेष कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के छात्रों ने करूण रस एवं रौद्र रस में अपनी अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी। वहीं कक्षा छठी एवं सातवीं के छात्रों ने हास्य कलाकारों की मिमिक्री कर सबको अचंभित कर दिया। तीसरी चौथी एवं पांचवीं कक्षा के छात्रों ने कहानी एवं हास्य कविता प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रत्येक छात्र की प्रस्तुति आत्मविश्वास से परिपूर्ण रही। छात्रों ने अपने विचारों को अत्यंत शानदार ढंग से व्यक्त किया। हिन्दी हमारी अपनी भाषा है अतरू छात्रों ने बताया कि यदि हम अपनी भाषा में अपने विचार अभिव्यक्ति करते हैं तो हमारी अभिव्यक्ति अत्यंत सशक्त ढंग से होती है। सच कहा गया है कि मन की अभिव्यक्ति अपनी भाषा में ही व्यक्त की जा सकती है। छात्रों ने हिन्दी में कला एवं अभिनय से समां बांध दिया।

हास्य मिमिक्री में छठी कक्षा की रिया दलाल व आदित्य शर्मा प्रथम स्थान पर रहे, सरताज दूसरे स्थान पर और सातवीं कक्षा के श्रेय को सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
वहीं नवरस के अभिनय में नौवीं कक्षा की ज़ुल्फी प्रथम स्थान पर रही, आठवीं कक्षा की महिका दूसरे स्थान पर एवं आठवीं कक्षा की ही कुंजल तृतीय स्थान पर रही। इस श्रृंखला में नौवीं कक्षा की नित्या मक्कड़ को सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए पुरस्कार दिया गया।
कक्षा तीसरी से पांचवीं तक हास्य कविता की प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन, आत्मविश्वास, श्रेष्ठ विषय वस्तु इत्यादि को ध्यान में रखते हुए पुरस्कृत किया गया।

कक्षा तीसरी से अनन्या वर्मा, प्रेक्षा ठाकुर, अद्वैत चौहान, आध्या मिश्रा, लक्षित भारद्वाज, कक्षा चौथी से नव्या, तनिष्का अग्रवाल, अराध्या अरोड़ा, निष्ठा तेजस चौधरी, मोक्षा, पाँचवी कक्षा से वंशिका जोशी, समायरा जायसवाल, काव्या पंत निहारिका, वंशिका को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
कहानी वाचन प्रतियोगिता में विजेता कक्षा तीसरी से अराध्या सिंह ,चौथी से अभ्या सिंघल, चौथी से अदविका, पाँचवीं से सानवी राघव रही। इस अवसर पर विद्यालय की हिन्दी की अध्यापिकाओं ने भी भाग लिया और सभी ने अपने-अपने स्तर पर लेख इत्यादि के रूप में अपने विचार हिन्दी में प्रकट किए।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने भी हिन्दी भाषा के प्रति सम्मान भावना को प्रकट किया एवं अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय की उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान ने भी सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी। विद्यालय की एकेडमिक एंड एक्सीलेंस हेड मुक्ता सचदेव एवं प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने भी हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी।