December 27, 2024

जींद रैली बदलेगी हरियाणा का इतिहास :- धर्मवीर भड़ाना

Faridabad/Alive News : राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने दर्जनों गाड़ियों में पार्टी का झंडा दिखाकर बदलाव जनसभा के लिए रवाना किया। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और महिलाएं बुजुर्ग सभी को अलग-अलग गाड़ियों में बिठाकर जींद रैली के लिए रवाना किया जींद बदलाव यात्रा हरियाणा में बदलाव की एक महत्वपूर्ण रैली होगी जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब की यशस्वी मुख्यमंत्री भगवत मान संबोधित करेंगे जिसमें हरियाणा में जो बेरोजगारी में नंबर वन भारतीय जनता पार्टी द्वारा बना दिया गया है उसको लेकर दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री बताएंगे कि कैसे दिल्ली और पंजाब को रोजगार के मामले में आगे बढ़ाया दिल्ली और पंजाब में जैसे बिजली फ्री दी जा रही है ।

वैसे ही हरियाणा में भी बिजली फ्री दी जाएगी और जो हरियाणा सरकार मैं बिजली के बिल में नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर लूट मचा रखी उसकी सरकार बनते ही पहले कलम से सभी बिजली के बिल माफ किए जाएंगे और 300 यूनिट फ्री बिजली हर घर तक दी जाएगी धर्मवीर भड़ाना की ने कहा कि जनता बहुत परेशान दुखी है। भाजपा सरकार के द्वारा अलग-अलग टैक्स लगाकर कभी प्रॉपर्टी टैक्स कभी पानी टैक्स कभी बिजली के बिलों में टैक्स इन जरिया करो से जनता बहुत परेशान होकर पूरा मन बना चुकी है आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए धर्मवीर भड़ाना की के कार्यालय पर उनके टीम के सदस्य मैहर चंद्र हरसाना जी नरेश शर्मा जी सुभाष बघेल राजा भैया राम। गौर सचिन चौधरी वह भी सभी अपने काफिले के साथ जींद रैली के लिए रवाना हुई।