January 20, 2025

जींद के बाद अब फरीदाबाद में भी लड़की के साथ हुआ गैंगरेप

Faridabad/Alive News : ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसा अभियान शुरू करने वाले हरियाणा में लड़की और महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. यहां के ही दिन में तीन लड़कियों के साथ बर्बर तरीके से गैंगरेप के मामले होने से हड़कंप मचा हुआ है. जींद में एक नाबालिग की तो गैंगरेप के बाद नृशंस हत्या कर दी गई. पानीपत में भी रेप के बाद एक लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. एक अन्य मामले में फरीदाबाद में चलती कार में तीन लोगों ने एक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया. इतना ही नहीं आरोपियों ने लड़की को चलती कार से ही फेंक दिया. लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

सरेआम अपहरण
एक चैनल के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद में रहने वाली 23 साल की एक लड़की शनिवार की शाम काम से लौटकर वापस घर जा रही थी. ओल्ड फरीदाबाद में नेशनल हाइवे पर राजीव चौक पर लड़की किसी वाहन का इंतजार कर रही थी तभी काले रंग की एक स्कार्पियो गाड़ी लड़की के नजदीक आई और उसमें सवार लोगों ने लड़की को कार में खींच लिया. इस दौरान लड़की फोन पर बात कर रही थी. वहां मौजूद लोगों ने फौरन ही इस बात की सूचना पुलिस को दी.

चलती कार से लड़की को फेंका
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी राजेश चेची ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को शनिवार की शाम फोन पर लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी. कार में सवार तीन लोगों ने एक लड़की का अपहरण कर लिया. कार में ही लड़की के साथ गैंगरेप और मारपीट की गई. रेप के बाद आरोपियों को सीकरी में एक पेट्रोल पंप के पास लड़की को चलती कार में से ही फेंक दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है.
राजेश चेची ने बताया कि इस घटना का पहला फोन अपहरण वाली जगह से ही आया था. दूसरा फोन लड़की के चचेरे भाई ने किया. क्योंकि घटना के वक्त लड़की अपने इसी भाई से फोन पर बात कर रही थी. फोन पर अचानक चीख-पुकार की आवाजें सुन पीड़िता के भाई ने पुलिस को सूचना दी.

गैंगरेप, मारपीट और फिर लूट
उन्होंने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस ने कई जगहों पर नाकेबंदी कर दी थी. इस दौरान करीब दो घंटे बाद खुद पीड़िता ने पुलिस को फोन करके बदमाशों द्वारा सीकरी के पास उसे कार से फेंक कर फरार होने की सूचना दी थी. एसीपी ने बताया कि लड़की किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है और साथ ही एमबीए की पढ़ाई भी कर रही है. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने उन्हें बताया कि कार में चार लोग सवार थे और तीन ने उसके साथ दुराचार और मारपीट की. लड़की के कान और गले में पहनी चीजों को भी लूट लिया गया. पुलिस ने इस मामले में अपहरण, लूट, मारपीट और रेप का केस दर्ज किया है.

जांच टीमों का गठन
एएसपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी का इंचार्ज क्राइम ब्रांच की पूजा डाबला बनाया गया है. साथ ही सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंदर रावल, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर राजेंद्र और थाना प्रबंधक ओल्ड फरीदाबाद थाने के इंस्पेक्टर राजवीर सिंह के अगुआई में अलग टीमें बनाकर जांच की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
उधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ही दिन में गैंगरेप के दो मामले उजागर होने पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि सोनीपत मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि दोषी किसी भी कीमत पर बच नहीं सकते हैं और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.