January 23, 2025

घर में घुसकर किए जेवर चोरी, गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने घर से जेवरात की चोरी करने वाले 2 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोलू उर्फ कालिया स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गांव बनकटी का रहने वाला है। हाल में किराए पर फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में रहता है तथा आरोपी कन्हेया उर्फ कान्हा राजीव कॉलोनी रहने वाला है।

आरोपियों से पूछताछ में चोरी किए हुए अंगूठी सोना, 2 सिक्के चांदी, 2 चाँदी कड़े, सोना ओम, 2 मंगलसूत्र,1 कार चाबी के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी नशे के आदी है जो पहले भी कई बार जेल जा चुके है।आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।