December 23, 2024

डीएवी स्कूल के जीत कपूर ने स्कूल में 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर किया टॉप

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ स्तिथ डीएवी स्कूल के छात्रों ने 12वीं की परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रौशन किया है। स्कूल के छात्र जीत कपूर ने विज्ञान में 95.6 प्रतिशन वाणिज्य विषय में प्रिया और रिया गुलयान ने 94.2 प्रतिशत, कला में अंजिली तोमर ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है।

विषय के अनुसार इंग्लिश में 96, भौतिक विज्ञान में 95, रसायन शास्त्र में 96, गणित में 98, जीव विज्ञान में 98, बिजनेस स्टडीज में 100, अकाउंट में 99, अर्थशास्त्र में 93, राजनीतिक विज्ञान में 92, इतिहास 96, संगीत सा कंप्यूटर एप्लीकेशन 97, शारीरिक विज्ञान 97, प्रिंटिंग 95 अंक हासिल किया है।

डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल नमिता शर्मा ने बच्चों के परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।