December 25, 2024

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। इस कार्यवाही के दौरान टीम ने 4 आरोपियों गिरफ्तार किया है।

संबंधित मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतवीर उर्फ सत्ता पलवल जिले के गांव सोलाका का, आरोपी छोटे लाल उर्फ नूरका पलवल जिले का, आरोपी मोनू पलवल जिले के गांव बामनीखेड़ा का और आरोपी राजकुमार पलवल जिले के गांव लूलवाड़ी का रहने वाला है। आरोपी पिछले 11 साल से फरार चल रहा हैं आरोपी मुकेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सत्यवीर ने थाना आदर्श नगर में 22 फरवरी को एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी से 3 हजार रूपये नगद के साथ सोने का पेंडल बरामद किया गया है। आरोपी छोटे लाल उर्फ नूरका ने थाना सदर बल्लभगढ़ के एरिया में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी छोटेलाल और मोनू ने 19 फरवरी को थाना खेड़ी पुल के एरिया में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपियों से दो चांदी के सिक्के, 1 जोड़ी पायल चांदी, एक जोड़ी ईयररिंग बरामद की गई है। चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।