December 23, 2024

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में योग शिविर का हुआ समापन

Faridabad/AliveNews : जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में आयोजित दो सप्ताह का योग शिविर संपन्न हो गया। शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर के कार्यालय और कम्युनिटी कॉलेज ऑफ स्किल डेवलपमेंट (सीसीएसडी) के सहयोग से किया गया था।

शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रो. एस.के. तोमर नें 18 को किया था। शिविर के दौरान छात्राओं ने विभिन्न योग आसनों और व्यायामों को सीखा और अभ्यास किया। जिसमें सूर्य नमस्कार, पर्वतासन, भुजंगासन और जल नेति शामिल हैं। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक शिविर में भाग लिया और आश्वासन दिया कि वे अपनी दिनचर्या में योगाभ्यास को अपनाएंगी।

चीफ हाॅस्टल वार्डन डॉ संध्या दीक्षित ने शिविर के प्रबंधन के लिए सीसीएसडी से योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने शिविर की सफलता में सहायता देने के लिए डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो लखविंदर सिंह, डिप्टी डीन डॉ अनुराधा पिल्लई और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
एडिशनल चीफ हाॅस्टल वार्डन डॉ मानवी के साथ अन्य वार्डन मंजू और लविता ने शिविर का समन्वय किया। छात्रों के योग क्लब निरामयम ने भी योग शिविर में योगदान दिया।