December 26, 2024

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘इको-2022’ का आयोजन

Faridabad/Alive News : भारत सेवा प्रतिष्ठान ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जे.सी. बोस विज्ञान विश्वविद्यालय में 23 एवं 24 सितम्बर, 2022 को वायु, जल और भूमि विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘इको-2022’ का आयोजन किया गया।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय ऊर्जा तथा भारी उद्योग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर प्रसिद्ध जल संरक्षणवादी तथा “वाटरमैन ऑफ इंडिया” के रूप में लोकप्रिय डाॅ. राजेन्द्र सिंह मुख्य वक्ता रहेंगे। एनएचपीसी के पूर्व चेयरमैन तथा प्रबंधन निदेशक अभय कुमार सिंह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे तथा सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर करेंगे। सम्मेलन के दौरान छह तकनीकी सत्र आयोजित किये जायेंगे, जिसमें 20 से ज्यादा विशेषज्ञ वक्ता वायु, जल एवं भूमि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-मंथन करेंगे।

इसी प्रकार सम्मेलन के दूसरे दिन समापन सत्र में जाने-माने पर्यावरणविद एवं पदम विभूषण डाॅ अनिल प्रकाश जोशी मुख्य अतिथि रहेंगे। सत्र में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के चेयरमैन न्यायाधीश आदर्श गोयल मुख्य वक्ता अतिथि रहेंगे तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी. राघवेन्द्रा राव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी एवं विशेषज्ञ वक्ता शामिल रहेंगे। सम्मेलन में कुलसचिव डाॅ. सुनील कुमार गर्ग भी मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भारत सेवा प्रतिष्ठान के चेयरमैन श्रीकृष्ण सिंघल तथा ग्रीन इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डाॅ. जगदीश चौधरी की देखरेख में किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से सम्मेलन के आयोजन का समन्वयन डाॅ. अरविन्द गुप्ता द्वारा किया जा रहा है।