Faridabad/Alive News: सोमवार को जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और फैकल्टी एसोसिएशन द्वारा ‘होली मिलन’ कार्यक्रम आयोजित गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा फूलों और रंगों से होली खेली गई और पर्व की बधाई दी।
समारोह में कुलपति प्रो एस के तोमर खासतौर पर मौजूद रहे। होली के त्योहार पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कुलपति प्रो तोमर ने कहा कि होली एकता, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व समाज में मानवीय मूल्यों की स्थापना करता है।
इस अवसर पर स्टाफ क्लब की संरक्षक स्वीटी तोमर ने भी उत्सव की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए एक कविता सुनाई। कार्यक्रम के दौरान कुछ संगीत और नृत्य प्रस्तुतियां भी हुई, जिसे सभी ने खूब सराहा। समारोह का आयोजन स्टाॅफ क्लब के अध्यक्ष प्रो तिलक राज की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ एस के गर्ग, सभी डीन और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।