April 7, 2025

जे.सी. बोस में हिन्दी दिवस पर किया मेरी पहचान हिंदी साहित्य कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग द्वारा हिन्दी दिवस पर मेरी पहचान हिंदी साहित्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्दी भाषा की महत्ता व आवश्यकता को केंद्र में रखकर मिडिया विभाग के विद्यार्थियो द्वारा भाषण व काव्यपाठ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका जयमाला तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कविता का वाचन कर विद्यार्थियों में हिंदी भाषा की प्रचुरता को प्रसारित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है। हिंदी भाषा जनसंपर्क की सबसे बड़ी भाषा है। कार्यक्रम में श्रोताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मति जयमाला तोमर ने वैश्विक स्तर पर हिंदी के प्रभाव का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।