December 23, 2024

स्कूली बच्चों के लिए जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Faridabad/Alive News: विज्ञान भारती द्वारा चलाये जा रहे विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022-23 कार्यक्रम को लेकर आज जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञान प्रसार और एनसीईआरटी के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में काफी संख्या में स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम की राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. मयूरी दत्त, डॉ अरविंद गर्ग तथा राज्य समन्वयक डॉ रश्मि पुंडीर भी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संयोजन डॉ सोनिया बंसल ने किया।

डॉ रश्मि पुंडीर ने कार्यशाला का संचालन किया तथा विज्ञान भारती के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। राष्ट्रीय समन्वयक डॉ अरविंद गर्ग विद्यार्थी विज्ञान मंथन की पहल के बारे में बताया। कार्यशाला प्रश्नोत्तरी सत्र के साथ संपन्न हुई।