January 24, 2025

जे.सी. बोस में सम्पन्न हुआ पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘कंप्यूटर विजन एवं इमेज प्रोसेसिंग’ पर आयोजित पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम आज संपन्न हो गया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 45 शिक्षकों और शोधार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित किया गया था।

इस अवसर पर इंफोर्मेटिक्स एवं कम्प्यूटिंग संकाय के डीन प्रो. कोमल कुमार भाटिया और विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल मिश्रा भी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. एसके तोमर ने शिक्षकों के कौशल विकास के लिए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए विभाग को बधाई दी और कहा कि ये प्रौद्योगिकियां भविष्य हैं और शोधकर्ताओं को ऐसी प्रौद्योगिकियों की जानकारी आवश्यक है।