May 15, 2025

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के एकलव्य क्लब द्वारा युवाओं को फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ का आयोजन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित इस दौड़ में एकलव्य क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौड़ को कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा फिट रहने के लिए युवाओं को संतुलित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर खेल अधिकारी डॉ. सुनीता कोक तथा खेल समन्वयक डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण के लिए स्वस्थ और सक्रिय नागरिक बनने की शपथ दिलवाई। यह दौड़ कुलपति सचिवालय के सामने संपन्न हुई।