October 4, 2024

जे.सी. बोस के विद्यार्थियों को मिलेगी सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र की सुविधाएं

Faridabad/Alive News: विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए जे.सी. बोस विज्ञान विश्वविद्यालय ने भारत विकास परिषद के अंतर्गत डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, फरीदाबाद के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।

समारोह को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र भारत विकास परिषद की स्वास्थ्य को लेकर एक अच्छी पहल है, जिसका उद्देश्य समाज, विशेष रूप से जरूरतमंद और वंचित लोगों को सस्ती स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना है।

उन्होंने अवगत कराया कि समझौते के तहत केंद्र विद्यार्थियों और कर्मचारियों को किफायती दरों पर डे-केयर और डायग्नाॅस्टिक सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही, विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए केन्द्र द्वारा मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन की सुविधा निःशुल्क एवं अन्य चिकित्सालय की सुविधाएं को 50 प्रतिशत रियायती दर पर प्रदान की जायेगी।