January 23, 2025

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय को ‘एडुफ्यूचर एक्सीलेंस अवार्ड’ से किया गया सम्मानित

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में एक बार फिर श्रेष्ठता हासिल की है। विश्वविद्यालय को संकाय एवं प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए एडुफ्यूचर एक्सीलेंस अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे की उपस्थिति में गुरूग्राम में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।

विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग और डॉ. संजीव गोयल ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर भी उपस्थित रहे। एडुफ्यूचर एक्सीलेंस अवार्ड शैक्षणिक क्षेत्र में नेतृत्व करने वाले शिक्षाविदों, शिक्षण संस्थानों, शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों को स्वीकार करने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करता है। एडुफ्यूचर एक्सीलेंस अवार्ड् के दूसरा संस्करण का आयोजन जी डिजिटल द्वारा किया गया था।

कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने पुरस्कार प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने नैक, एनबीए और एनआईआरएफ सहित विभिन्न गुणवत्ता मानकों पर खुद को साबित किया है। साथ ही, विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार किये गये है।