January 24, 2025

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान का खिताब

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विश्वविद्यालय को करियर 360 मैगजीन द्वारा दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान का दर्जा दिया गया है। करियर 360 मैगजीन एक विश्वसनीय करियर परामर्श पत्रिका है जो उच्च शिक्षा, करियर योजना और प्रोफेशन को लेकर मार्गदर्शन प्रदान करती है। पत्रिका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों की रेटिंग को अपने नवीनतम संस्करण में प्रकाशित किया है।

पत्रिका ने विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग श्रेणी में दिल्ली और एनसीआर में सर्वश्रेष्ठ राजकीय विश्वविद्यालयों में 5ए के रेटिंग पैमाने पर 4ए-प्लस रेटिंग प्रदान की है। पत्रिका ने उत्तर क्षेत्र में केवल नौ संस्थानों को 4ए-प्लस रेटिंग दी है और जे.सी. बोस विश्वविद्यालय एकमात्र सरकारी विश्वविद्यालय है जो सूची में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को पत्रिका द्वारा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के समकक्ष मान्यता दिये जाने पर सभी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने नैक, एनबीए और एनआईआरएफ सहित विभिन्न गुणवत्ता मानकों पर खुद को साबित किया है। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार किये गए है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता की दिशा में निरंतर प्रयासों से यह विश्वविद्यालय निश्चित रूप से देश का अग्रणी विश्वविद्यालय बनेगा।