January 23, 2025

जे.सी. बोस में श्रद्धापूर्वक मनाया बंसत पंचमी का पर्व

Faridabad/Alive News: जे.सी बोस विज्ञान विश्वविद्यालय में संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुस्तकालय ने आज बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजा का आयोजन किया। कुलपति प्रो.एस.के. तोमर ने सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने देवी सरस्वती पूजा में भी हिस्सा लिया और देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने भी देवी की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी पर्व मनाया।

इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. सुनील कुमार गर्ग, लाइब्रेरियन डाॅ पीएन वाजपेयी, डीन प्रो. अतुल मिश्रा, प्रो. आशुतोष दीक्षित, संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डाॅ. पवन कुमार के अलावा विभिन्न शैक्षणिक विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।