Faridabad/Alive News: जे.सी. बोस विज्ञान विश्वविद्यालय और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एसवीएसयू) ने लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन तथा पूर्व शिक्षण कार्यक्रमों की मान्यता और मूल्यांकन को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
समझौते पर जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार गर्ग तथा एसवीएसयू के कुलसचिव प्रो. आर.एस. राठौड़ ने दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों प्रो. सुशील कुमार तोमर तथा राज नेहरू की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किये।
यह समझौता प्रशिक्षण और मूल्यांकन करने के लिए ढांचागत और प्रशिक्षण सहायता एजेंसी के रूप में सरकारी संस्थानों के पैनलबद्ध करने की योजना के अंतर्गत श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा ‘इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर’ के रूप में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय को सूचीबद्ध करने के लिए किया गया। इसके अंतर्गत एसवीएसयू मूल्यांकन और अल्पावधि प्रशिक्षण एवं पूर्व शिक्षण की मान्यता प्रदान करने के लिए जे.सी. बोस विश्वविद्यालय से ढांचागत सुविधाएं लेगा।
समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने कहा कि ऐसे कई क्षेत्र हैं। जहां दोनों विश्वविद्यालय एक साथ काम कर सकते हैं, जिसमें उभरती प्रौद्योगिकियों में विशेषज्ञता साझा करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख प्रावधानों को लागू करना शामिल है। प्रो. तोमर ने उद्योग उन्मुख अनुसंधान कार्यक्रमों को मजबूत करने के अवसरों को तलाशने की आवश्यकता पर भी बल दिया।