January 21, 2025

जेबीटी उम्मीदवारों को मिला शानदार तोहफा, शिक्षा विभाग ने बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख

Chandigarh/Alive News: चंडीगढ़ प्रशासन के शिक्षा विभाग ने जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के 293 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। विभाग द्वारा सोमवार को जारी नोटिस के अनुसार 1 जुलाई 2023 को विज्ञापन सं.1/2023 के माध्यम से प्रकाशित 293 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ाई जाती है। बता दें कि इससे पहले शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षक भर्ती के लिए अंतिम तिथि 25 सितंबर घोषित की थी।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीकरण के बाद आवेदन शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान अब 12 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे तक भर सकेंगे। इसके बाद विभाग द्वारा जिन उम्मीदवारों ने शुल्क का भुगतान निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया होगा, उनकी कन्फर्मेशन लिस्ट 20 अक्टूबर 2023 को जारी की जाएगी।

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के जूनियर बेसिक टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, chdeducation.gov.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये ही है।