December 27, 2024

जाट समाज ने मनाया महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस

Faridabad/Alive News: जाट समाज द्वारा महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस सेक्टर तीन स्थित जाट भवन में मनाया गया। जाट समाज के प्रधान व पूर्व आई.ए.एस.अधिकारी जयपाल सिंह सांगवान की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और महाराजा सूरजमल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके शौर्य और बलिदान को नमन किया।

जगदीश चौधरी के मंच संचालन में हुए बलिदान दिवस समारोह में जाट समाज के प्रधान जयपाल सिंह संगवान ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा सूरजमल ने 84 लड़ाइयां लड़ी और वह हमेशा विजेता रहे। उन्होंने मुगलों को हराकर दिल्ली को जीत लिया और मुगलों की सल्तनत को समाप्ति की ओर धकेल दिया। महाराजा सूरजमल प्रखर बुद्धि मान और बलशाली थे। भारतवर्ष में मात्र एक ऐसी रियासत भरतपुर रियासत रही है कि जो हमेशा विजेता रही और मुगल और अंग्रेजों सहित कोई भी उस लोहे के गढ़ को भेद नहीं पाया। इसलिए उसे लोहागढ़ का नाम दिया गया।

इस दौरान समारोह में वेट लिफ्टिंग, वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता नीलम पहलवान को सम्मानित करते हुए जयपाल सांगवान ने कहा कि आज बेटियां भी देश का नाम रोशन कर रही है यह गर्व की बात है। मंच संचालन करते हुए जगदीश चौधरी ने महाराजा सूरजमल की जीवन गाथा को विस्तार पूर्वक बताया और अनेक जानकारियों से सभी को अवगत कराया।

बलिदान दिवस समारोह में जाट समाज के उपाध्यक्ष सबरजीत सिंह फौजदार, महासचिव एचएस मलिक, टी. एस दलाल, रमेश चौधरी, जितेंद्र चौधरी, बलजीत नरवत, रविंद्र फौजदार, गंगाराम तेवतिया, आर एस तेवतिया,एचएस ढिल्लो, सीताराम मास्टर, तेजपाल फौजदार, मुनेश नरवाल, भगवान सिंह फौजदार , एचएस मान, उदय सिरोही एडवोकेट विजेंद्र फौजदार , राम रतन आदि सहित सैकड़ों लोगों ने बलिदान दिवस समारोह में शिरकत कर महाराजा सूरजमल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।