Faridabad/Alive News : जरूरतमंद की समय रहते सेवा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. साथ ही जिस आत्म संतुष्टि की अनुभूति होती है. उसे किसी भी रूप में बयान नहीं किया जा सकता. यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा 2 नम्बर राजकीय कन्या विद्यालय में सजलर हैमर फाउंडेशन द्वारा आयोजित जर्सी वितरण समारोह मे बतौर मुख्य अथिति सम्बोदित करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना हमारा नैतिक दायित्व है.
जिसको हमे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करते हुए यथा संभव यथा शक्ति निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए उन्होंने फाउंडेशन की और से विशेष तौर पर उपस्थित युवा दम्पति प्रदीप मोहंती व प्रतिमा मोहंती द्वारा जरूरमंद छात्राओं को अपने फाउंडेशन की और जर्सी वितरण किये जाने की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यो से समाज के विभिन वर्गों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर प्रिसिपल बृज बाला नर्गिस, पार्षद मनोज नासवा, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज मल्होत्रा, सुमित विज, मंडल अध्य्क्ष बिशम्बर भाटिया, अमित आहूजा, संजय महिन्दरू सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.