November 18, 2024

जापानी रैडक्रास सदस्या ने फरीदाबाद रैडक्रास सोसायटी का किया दौरा

Faridabad/Alive News : जापानी रैडक्रास सोसायटी की सदस्या नोडोका सुकेनरी एवं कालका विधायक एवं भारतीय रैडक्रास की हरियाणा राज्य शाखा की अस्पताल कल्याण विभाग की चैरपर्सन लतिका शर्मा ने दिल्ली मुख्यालय के लियोन प्रोप के साथ आज जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा उपायुक्त महोदय के दिशा-निर्देशन मे संचालित की जा रही सभी प्रकार की गतिविधियों का अवलोकन करने के उद्देश्य से फरीदाबाद रैडक्रास सोसायटी का दौरा किया। इस मौके पर भारतीय रैडक्रास नई दिल्ली मुख्यालय की रक्त कोष ईकाई की निदेशक डा वंशी सिहं तथा हरियाणा राज्य शाखा के टी.बी. प्रौजेक्ट सलाहकार आर पी वर्मा भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

सचिव रैडक्रास सोसायटी बी. बी. कथूरिया ने दौरे पर आयी टीम के सभी सदस्यों को जानकारी दी कि जिला रैडक्रास सोसायटी इसके प्रधान एवं जिला के उपायुक्त अतुल कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में सभी प्रकार की जन कल्याणकारी सेवाओं का संचालन सफलतापूर्वक कर रही है।

इस दौरे के दौरान जापानी रैडक्रास की सदस्या नोडोका सुकेनरी एवं कालका विधायक एवं भारतीय रैडक्रास की हरियाणा राज्य शाखा की अस्पताल कल्याण विभाग की चैरपर्सन लतिका शर्मा ने सैक्टर-12 स्थित जिला रैडक्रास सोसायटी के कार्यालय की गतिविधियों का जायजा लिया जिसमें रैडक्रास भवन मे चल रहे टी. बी. प्रौजेक्ट के बारे मे जानकारी ली। इसके अतिरिक्त उन्होने टी. बी. रोग से ग्रस्त रोगियो से भी मुलाकात करने के उपरांत सैक्टर-14 मे चलाये जा रहे स्वास्थ्य केन्द्र, व्यावसयिक प्रशिक्षण केन्द्र, विशेष स्कूल के साथ-साथ जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे रैन बसेरों, नशा मुक्ति केन्द्र एवं नचैरोथेरेपी केन्द्र की सफल गतिविधियों का भी जायजा लिया जिस पर उनके द्वारा प्रसन्नता एवं संतुष्टि व्यक्त की। इसके अतिरिक्त उन्होने जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा चलाये जा रहे जिला पुनर्वास केंद्र के माध्यम से 10 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी प्रदान किये।

इस अवसर पर टीम का स्वागत करने के लिये उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद प्रताप सिहं विशेष रुप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान एवं रैडक्रास सोसायटी के पटरन तरुण गुप्ता, रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्ल के प्रौजेक्ट चेयरपसरन जगदीश सहदेव, रोटरी क्लब फरीदाबाद सेन्ट्रल के प्रधान नरेश वर्मा, रैडक्रास सोसायटी कार्यकारिणी सदस्या सुषमा गुप्ता, रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्या विजयावंती, अधिवक्ता रंजना शर्मा, डॉ. एम पी सिंहं, भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार अग्रवाल, फरीदाबाद औद्योगिक सगंठन के कार्यकारी निदेशक कर्नल कपूर के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया, रैडक्रास सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण, सहायक पुरुषोत्तम सैनी, प्रौजेक्ट निदेशक जगत सिहं तेवतिया, जितिन शर्मा एवं मधु भाटिया भी उपस्थित थी।