December 22, 2024

माता वैष्णो देवी के मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी

Faridabad/Alive News फरीदाबाद एनआईटी एक स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाएगी।मंदिरों में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की झांकियां सजकर तैयार हो चुकी हैं। वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के लिए इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं। घरों में साफ-सफाई से लेकर साज-सज्जा का काम पूरा हो चुका है।

जन्माष्टमी के इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी विभिन्न प्रकार की झांकियां निकली जाएंगी।उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के लिए नए पोशाक, बांसुरी और झूला तैयार किया है। जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल के लिए विभिन्न प्रकार की मिठाइयां तैयार की जाएंगी।

इसके अलावा उनका कहना है कि श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी और मां कलिका जी के दर्शन भी कराया जाएगा और 12बजे मटकी फोड़ मंदिर में आए श्रदालुओं को केक भी वितरित किया जाएगा।