November 16, 2024

बी.के.सी.सै. स्कूल में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया

Palwal/Alive News : बी. के. सी. सै. स्कूल शिव विहार पलवल में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। जिसमें प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने कृष्ण-राधा की छवि रखकर, काॢतक ने जन्माष्टमी महत्व, हिमांशु ने तेरे दरबार की चाकरी, चंदरकांत ने मुकुट सिर मोर का, दीपक ने दर्शन दो श्याम, गुंजन ने तेरी वंशी की धुन भजन व राधिका ने हे शारदे मां, आदिल व दिशा ने तेरी मेरी कट्टी, अन्नु और वैष्णवी ने मईया यशोदा, श्रृष्टि ने कान्हा बरसाने में, योगयता ने रात श्याम सपने में आये, शैलेन्द्र व मान्सी ने राधिका गौरी से व टीना आदिल ने मैं बरसाने की छोरी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।

?

कार्यक्रम का विशेष आर्कषण दही हांडी जिसको प्रधानाचार्या के द्वारा मटकी फोड़ कर व कृष्ण -राधा के साथ नृत्य करके जन्माष्टमी उत्सव का उल्लास मनाया। विद्यालय के प्राधानाचार्या सतीश कौशिक ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बर्धन किया और छात्रों को कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म अधर्मो को मिटाकर धर्म की स्थापना करना था, एवं कर्मयोग पर बल देते हुए समाज को बताया कि हमें सत् कर्म करते रहना चाहिए। प्यारे बच्चों आपका कर्म है अध्ययन करना आप अपने कर्म को लगातार करते रहो और अपने मां बाप, गुरूजन, समाज एवं राष्ट्र का नाम उज्जवल करो । कार्यक्रर्म को सुदृढ़ रूप से सम्पन्न कराने के लिए कविता रानी व चंचल मैडल को धन्यवाद दिया।