Faridabad/Alive News : नंगला स्थित प्रिंस सी.सै. स्कूल में नन्हे-मुन्नों ने धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया। स्कूल की प्राचार्या पूनम शर्मा के अनुसार नन्हे-मुन्नों ने जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नौनिहालों ने श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा, ग्वालों आदि की वेशभूषा में श्रीकृष्ण वंदना की, साथ ही नृत्य एवं नाटिका द्वारा श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में छात्रों ने कृष्ण की सभी लीलाएं झाकियों के माध्यम से दर्शाया। पूनम शर्मा ने जन्माष्टमी पर्व के बारे में बच्चों को जानकारी देकर कार्यक्रम की सराहना की तथा सभी अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।